उदय सिंह
मस्तूरी – बिलासपुर रायगढ़ हाईवे पर मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पाराघाट टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर फिर डीजल चोरों ने आतंक मचाया है, जिसमें ट्रक रोककर आराम कर रहे चालक को जान से मारने की धमकी देकर डीजल टैंक से 275 लीटर डीजल की लूट की गई है, जिसमें लुटेरे बाकायदा स्कॉर्पियो वाहन में पहुँचे थे जो 3 से 4 की संख्या में इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए, घटना के बाद भयभीत ट्रक चालक ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश निवासी राजेन्द्र चौहान ट्रक क्रमांक RJ 27 GD 5043 में चालक है जो रायगढ़ से सरिया लोहा गिट्टी लोड करके भोपाल जा रहा था, रास्ते मे पाराघाट टोल प्लाजा के पास वह सुबह करीब 5:30 बजे ट्रक रोककर आराम कर रहा था,
तभी एक स्कॉर्पियो वाहन में 3 से 4 लोग आए जो अपने चेहरों पर कपड़ा बांधे थे, जिसमें से एक ने ट्रक के केबिन में घुसकर रॉड दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी और चुप रहने कहा, तब तक स्कॉर्पियो में सवार अन्य लुटेरों ने डीजल टैंक का लॉक काटकर जरीकेन में डीजल निकालने लगे, जिन्होंने लगभग 275 लीटर डीजल कीमती 26125 रुपए को लूटकर वापस चाम्पा की ओर भाग निकले, चालक ने इसके बाद घटना की जानकारी वाहन मालिक और डायल 112 को दी, जिसके बाद मस्तूरी थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात 03 – 04 लोग के खिलाफ धारा 392-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।