
बैठक में उपायुक्त राजस्व फरिहा आलम सिद्धिकी, उपायुक्त विकास अर्चना मिश्रा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
संभागायुक्त टी.सी.महावर ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने जिला उद्योग एवं व्यापार केंन्द्र, पशु चिकित्सा सेवाएं, रेशम, समाज कल्याण, मछली पालन, लाइवलीहुड, खादी ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प, अंत्यावसायी, एवं श्रम विभाग की संभाग के जिलेवार कार्यो की समीक्षा की।
संभागायुक्त ने जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के स्टार्टअप योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये। इसीतरह अन्य विभागों की भी समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो अपने जिला कलेक्टर से संपर्क कर निराकरण करा सकते हैं। समाज कल्याण विभाग के समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र का सघन भ्रमण कर पेंशन योजना की जानकारी लें और समय पर उपब्धता सुनिश्चित करायें। कमिश्नर ने दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, श्रवण यंत्र एवं चश्मा आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। लाइवलीहुड की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने मुंगेली जिले में एनआरएलएम की शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए संबंधित विभाग की प्रशंसा की। संभागायुक्त ने कहा कि लक्ष्यपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारी एवं बैंक अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने शासन की प्राथमिकता वाले नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी विकास योजना के तहत गोठान के लिए जमीन चयन कर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कुछ जगहों पर माॅडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने रेशम विभाग के तहत् कोसा उत्पादन की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त राजस्व फरिहा आलम सिद्धिकी, उपायुक्त विकास अर्चना मिश्रा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।