क्राइम

मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को 12 घंटों तक किया परेशान, सच जानकर पुलिस के भी उड़े होश

डेस्क

यूं तो उसने बड़े ही शातिराना तरीके से मनगढ़ंत कहानी बनाई थी लेकिन जब हकीकत का सामना हुआ तो फिर अपने ही बनाए गड्ढे में युवक खुद गिर गया और उसकी पुराने पापों का घड़ा सबके सामने फूट गया। 2 दिन पहले रतनपुर क्षेत्र के लालपुर के जंगलों में चार सशस्त्र नकाबपोश युवकों द्वारा एक नाबालिग युवक के अपहरण किए जाने की बात उसके ही बड़े भाई भूपेंद्र साहू ने बताई थी। रोज की तरह मोहदा नवा गांव के रहने वाले दो भाई भूपेंद्र और सुपेद्र रतनपुर काम के लिए जा रहे थे । थोड़ी देर बाद भूपेंद्र घर लौट आया और उसने बताया कि लालपुर के जंगलों में चार नकाबपोश युवकों ने उन पर घात लगाकर हमला किया और छोटे भाई सुपेंद्र साहू को अपहरण कर ले गए ।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सुबह से लेकर शाम तक लालपुर के जंगलों का चप्पा चप्पा छान मारा पर उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। पुलिस को भी शक होने लगा था कि मामले के पीछे कुछ तो गड़बड़ है। लेकिन रात में अचानक अपहृत सुपेंद्र घर लौट आया तो घबराए परिजनों ने उससे पूछा कि कौन लोग उसे अपहरण कर ले गए थे ,तो वह खुद हैरान रह गया और उसने बताया कि ऐसा कुछ भी उसके साथ नहीं हुआ है। सुपेंद्र ने घरवालों को जानकारी दी कि बड़ा भाई भूपेंद्र उसे लालपुर चौक के पास छोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने चला गया था। जिसके बाद वह गतौरी के सत्या साहू के यहां काम की तलाश में पहुंचा था और शाम तक वहीं बैठा था ।फिर गतौरी से दर्री पारा बायपास मार्ग होते हुए लिफ्ट लेकर अपने घर पहुंचा। छोटे बेटे के सही सलामत घर पहुंच जाने से राहत की सांस लेते हुए परिजनों ने पुलिस को भी सच्चाई से वाकिफ कराया तो पुलिस घर पहुंची तो देखा कि बड़ा भाई भूपेंद्र नशे में धुत है। पूछताछ में पता चला कि भूपेंद्र आदतन नशेड़ी और चोर है जो अपने नशे की आदत पूरी करने के लिए छोटी-मोटी चोरियां किया करता है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि रतनपुर बेलगहना मार्ग के गहिला नाला के भय हरण हनुमान मंदिर की दानपेटी भी उसने चोरी की थी।

एक मोबाइल की चोरी करने के बात भी उसने मानी। यहां तक की नशे की लत पूरा करने उसने अपने पिता की मोटरसाइकिल भी बेच दी थी। नशेड़ी होने के कारण उस दिन काम पर नहीं जाने पर उसने अपने पिता को ऐसी मनगढ़ंत कहानी बता दी थी, लेकिन मामला यहां तक पहुंच जाएगा शायद उसने भी नहीं सोचा था। उसने तो मनगढ़ंत कहानी बनाने के दौरान सोचा था कि वह अपने पिता को झांसा देने में कामयाब हो जाएगा लेकिन उसे यह नहीं पता था कि इस कोशिश में वो खुद पुलिस के चंगुल में फंस जाएगा और उसके पुराने पाप इस तरह उजागर हो जाएंगे । अब पुलिस भूपेंद्र द्वारा किए गए चोरियों के मामले में जांच कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर सकती है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...