बिलासपुर

ड्यूटी से घर लौट रहे रेलवे कर्मचारी से लूटपाट और चाकूबाजी की घटना…देर रात तारबाहर थाना क्षेत्र में 2 आरोपियों ने मचाया आतंक

रमेश राजपूत

बिलासपुर – रेलवे कर्मचारी से लूटपाट और चाकूबाजी करने का मामला सामने आया है, जिसमें 9 और 10 मई की रात 2 बजे के लगभग तारबाहर थाना क्षेत्र में 2 अज्ञात आरोपियों ने आतंक मचाते हुए घटना को अंजाम दिया है जिन्हें पुलिस पेट्रोलिंग का भी डर नही था, जो बीच सड़क पीड़ित से मारपीट करते हुए लूटपाट को अंजाम देते रहे। मिली जानकारी के अनुसार कंस्ट्रक्शन कालोनी निवासी रेलवे कर्मचारी मोहम्मद इजराइल देर रात 1:40 बजे ड्यूटी से वापस लौट रहे थे,

जो पैदल ही घर जा रहे थे, तभी तारबाहर ग्राउंड उर्दू स्कूल के पास पहुँचे थे, जहाँ स्कूटी सवार 2 अज्ञात आरोपी अपना चेहरा गमछे से ढंके पास पहुँचे और बैग छिनने की कोशिश करने लगे इस उन्होंने प्रार्थी को जमीन पर भी गिरा दिया मारपीट करने लगे जो जब बैग नही छीन पाए तो मोबाईल लूट कर चाकू से हमला कर भाग निकले, जिसके बाद पीड़ित रेलवेकर्मी जैसे तैसे घर तक पहुँचे फिर रेलवे हॉस्पिटल जहां अपना उपचार कराए। घटना की शिकायत उन्होंने तारबाहर थाने में की है।

खुलेआम घूम रहे आरोपी….चाकूबाजी की घटनाएं हो रही आम

जिले में इनदिनों चाकूबाजी की घटनाएं आम होने लगी है, जो यहाँ के रहवासियों के लिए अब चिंताजनक होते जा रही है, हालांकि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है। लेकिन मामले थमने का नाम नही ले रहे है, अब देर रात ड्यूटी से लौटने वाले लोगों को भी किसी भी वक्त कोई भी अप्रिय घटना का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है, इधर पुलिस चेकिंग और पेट्रोलिंग की भी पोल खुलती नजर आ रही है, तभी तो जगह जगह लूटपाट, चाकूबाजी की घटनाओं को अपराधी बेखौफ अंजाम दे रहे है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार