
पुलिसिंग को लगातार बेहतर करने की कोशिश कर रहे नए एसपी अभिषेक मीणा
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
आमतौर पर नागरिक पुलिस से डरते हैं और इसी वजह से वे अपने मन की बात अधिकारियों तक नहीं पहुंचा पाते ।पुलिस का खौफ इस कदर है किस सभ्य नागरिक थाने की ड्योरी तक चढ़ना नहीं चाहते। इस छवि को बदलने और विभाग के भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली से पूरी तरह वाकिफ होने के लिए पुलिस कप्तान ने सभी थानों में शिकायत पेटी लगाने के निर्देश दिए हैं ।पुलिस कर्मियों द्वारा शिकायत ना लिखने, किसी भी जांच में रिश्वत मांगने या फिर किसी निरपराध को झूठे मामलों में फंसाने जैसे शिकायतों को जानने के लिए यह पहल कार गुजार साबित हो सकती है, इससे पुलिसिया तंत्र और भी मजबूत हो सकेगा और आम लोग अपनी शिकायतों के साथ आसपास घट रही घटनाओं से भी पुलिस को वाकिफ करा पाएंगे । पुलिस कर्मचारियों में भी इस बात का खौफ होगा कि उनकी कारगुजारिया पुलिस कप्तान तक लोग इस माध्यम से पहुंचा सकते हैं ।पुलिस शिकायत पेटी में जमा होने वाले पत्रों पर कुछ ही घंटों में कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया है ।पुलिस कप्तान ने इस बात के लिए भी आश्वस्त किया है कि इस पेटी में शिकायत डालने वाले का नाम और परिचय पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। जिससे कि वह किसी भी संकट में ना पड़े ।पुलिस कप्तान की इस पहल के बेहतर नतीजे निकल सकते हैं अगर इसे पूरी ईमानदारी के साथ क्रियान्वित किया जाए।