
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत तालाब में डूबे 22 वर्षीय आनंद तंबोली की लाश आज सुबह 10:45 बजे रिकवर कर ली गई है। ग़ौरतलब है कि युवक 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे चुन्नी तालाब नहाने गया था, इसी दौरान वह गहराई में चला गया और डूबने लगा तभी तालाब में मौजूद दूसरे युवक ने उसकी आहट सुनी और मदद के लिए आवाज लगाई लेकिन उस वक्त तालाब में कोई नही था और युवक डूब गया,

जिसके बाद परिजनों और अन्य लोगों ने युवक को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नही मिला जिसके बाद बलौदा पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम के साथ बोट, जाल और स्कूबा डाइविंग की मदद से युवक की तलाश कर रही जिन्हें 40 घण्टे बाद युवक का शव मिला है। युवक की तलाश कर रहे टीम के लोगों के अनुसार हालही में तालाब में खुदाई हुई है जिसकी वजह से कीचड़ भरा हुआ है साथ ही जलीय पौधें रेस्क्यू अभियान में बाधा डाल रहे थे। फ़िलहाल शव को पीएम के लिए भेज पुलिस अपनी विवेचना में जुट गई है।