जांजगीर चाँपा

सेक्स रैकेट खुलासा :- महिला चला रही थी घर मे जिस्मफ़रोशी का धंधा…पुलिस ने रेड कार्रवाई कर एक महिला सहित 2 ग्राहकों को पकड़ा, संचालिका भी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले के चाम्पा थाना क्षेत्र में एक मकान में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पुलिस को मिली थी, जहाँ जब पुलिस ने रेड कार्रवाई की तो 2 ग्राहकों सहित एक महिला को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया वही इस सेक्स रैकेट को चलाने वाली संचालिका को भी गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार साइबर सेल एवं थाना चाम्पा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि जगदल्ला चाम्पा में एक महिला द्वारा अपने घर में अवैध रूप से देह व्यापार का संचालन कर अवैध रूप से लाभ कमा रही है कि सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जांजगीर प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में टीम गठीत कर रेड कार्यवाही किया गया, आरोपीगणों को महिला के साथ आपत्तीजनक स्थिति में पाया गया, जिनके कब्जे से अनैतिक धंधे के पैसे तथा आपत्तिजनक वस्तुए एवं 02 नग मोबाईल बरामद की गई तथा घटना स्थल से दो मोटर सायकल बरामद किया गया,

आरोपियों के विरूद्ध थाना चाम्पा में धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी निर्मल प्रसाद बरेठ निवासी दारंग थाना चाम्पा, राजेन्द्र खोबरागड़े निवासी उमरेल रोड़ दिगोरी, नागपुर (महाराष्ट्र), संचालिका एवं एक महिला के विरूद्ध अपराध सबुत पायें जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में निरी. प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल, निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, सउनि तीजराम जांगड़े थाना चाम्पा, सउनि मुकेश पाण्डेय, प्रआर. बलबीर सिंह, महिला आर. दिब्या सिंह सायबर सेल एवं महिला प्रआर श्यामा जयसवाल, आरक्षक गौरी शंकर राय, नितिन द्विवेदी थाना चाम्पा का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...