
रमेश राजपूत
रतनपुर – थाना क्षेत्र में 29 सितम्बर की रात लगभग 2 बजे नयापारा बस स्टैंड से गरबा कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे दो छात्रों पर चाकू से हमला किया गया।पीड़ित सौरभ कहरा (निवासी महामाया चौक रतनपुर,ने पुलिस को बताया कि वह 11 वीं का छात्र है और अपने साथी शौर्य कहरा के साथ मोटरसाइकिल से गरबा कार्यक्रम देखने गए हुए तो जो वापस अपने घर लौट रहा था, तभी महामाया चौक के पास आरोपी बंटी यादव (निवासी ग्राम कर्रा) ने रास्ता रोककर जबरन तुम लोग झगड़ा किए हो बोलकर झगड़ा करने लगा और चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान सौरभ के पीठ पर तथा शौर्य के बाएं आंख और हाथ पर चोटें आईं। आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। जिसके बाद इसके घटना की जानकारी परिजनों को दी गई और घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में कराया गया।रतनपुर पुलिस ने आरोपी बंटी यादव के खिलाफ धारा 25-ARM, 27-ARM, 118(1)-BNS, 126(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।