
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – सरकण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर चोरो की सक्रियता तेज हो गई है। जिसमे अज्ञात चोरों ने आम जनता का नही बल्कि नव निर्वाचित कांग्रेसी पार्षद के घर मे धावा बोला है। यह पूरा मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्य विहार का बताया जा रहा है। जिसमे वार्ड क्रमांक 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर के निर्वाचित पार्षद अमित सिंह के घर मे चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की मिली जानकारी के अनुसार शनिवार अमित सिंह का पूरा परिवार रात्रि भोज कर सोए हुए थे। इसी बीच देर रात एक अज्ञात चोर ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में दीवार फांद कर अमित सिंह के घर में प्रवेश किया, इस दौरान घर की बालकनी के दरवाजे खुले होने से चोर को घर में प्रवेश करने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ी। अज्ञात चोर बड़ी आसानी से घर में प्रवेश कर घर के हॉल मे रखे शोकेस को अपना निशाना बनाया। चोर ने शोकेस में रखें लैपटॉप, मोबाइल, प्रिंटर सहित नगदी रुपयों के साथ करीब 95000 रुपए के सामान पर अपना हाथ साफ किया है जिसकी शिकायत प्रार्थी पार्षद परिवार के लोगों ने सरकंडा थाने में की है सूचना के आधार पर सरकंडा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457 380 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रात्रिगश्त की खुली पोल..

शनिवार कांग्रेसी पार्षद के घर हुई चोरी से कुछ दूरी ही पर सरकंडा थाना और पेट्रोलिंग पार्टी का चेकिंग पॉइंट है। इन सबके बावजूद चोर ने बिना किसी खौफ के आखिर कैसे एक जनप्रतिनिधि के घर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। इस पूरी घटना ने सरकंडा पुलिस की रात्रि गश्त की वास्तविक स्थिति को साफ कर दिया है।
सीसीटीवी में फुटेज में दिखा ज्ञात चोर..

सरकण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्य विहार में रहने वाले वार्ड क्रमांक 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर के निर्वाचित पार्षद अमित सिंह के घर मे हुई, चोरी की घटना में सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात चोर साफ दिखाई दे रहा है।
जनप्रतिनिधि के घर असुरक्षित तो आम जनता की रक्षा करेगा कौन..

शहर में अज्ञात चोरों का आतंक इस कदर हावी होने लगा है कि अब आम जनता अपने आप को असुरक्षित ही महसूस करने मजबूर है सिलसिलेवार हो रही चोरी की घटनाओं ने सत्ता में आसीन राजनेताओं के साथ प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस की कार्यवाही सवालो के कटघरे में है। शनिवार देर रात कांग्रेस पार्षद के घर मे हुई चोरी ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रदेश की सत्ता के साथ शहर में सार्वधिक वार्डो में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी वार्ड पार्षद के घर मे चोरी की वारदात हो जाती है और स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नही लगती है?