
रमेश राजपूत
बिलासपुर – रोजाना हो रही चोरियों के मामले को लेकर पुलिस अपनी धरपकड़ कार्रवाई में जुटी हुई है, जिन्हें हाथ एक शातिर चोर चढ़ा है, जिससे कुछ नगदी रकम और सामान को बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सिविल टीम और पेट्रोलिंग के माध्यम से मुखबीरो से जानकारी जुटाई जा रही थी, जिन्होंने मुखबीर की सूचना पर संदेही विश्वजीत उर्फ भानु पाटकर को थाना लाकर पूछताछ करने पर पहले गोल मटोल जवाब दे रहा था जिससे जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने तिफरा से नगदी 20000 रूपये व घरेलू सामान, सोने का लाकेट कुल 40000 रूपये, आश्रय परिसर मकान से नगदी रकम 10000 रूपये व घडी कुल 12000 रूपये तथा शिव मंदिर तिफरा से मंदिर के अंदर रखे दान पेटी से नगदी 40000 रूपये चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 3400 रूपये और सोने का लाॅकेट, 1 नग घड़ी व घरेलू सामान जप्त किया गया है l पुलिस के मजबूत सूचना तंत्र से प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है l प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक विजय चौधरी, सउनि विरेन्द्र नेताम, प्र.आर विरेन्द्र धनकर, प्र.आर. चोलाराम पटेल, आरक्षक केशव मार्को, रौनक पाण्डेय व विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।