
रमेश राजपूत

बिलासपुर- प्रदेश में अब तक 216 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है, जिनमें सबसे अधिक 44 मरीज शनिवार को सामने आए है, जिन्हें मिलाकर कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 152 हो गई है। 42 मरीजों के बाद 2 और मरीज बिलासपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से मिले है, जिनमें एक सिम्स की जूनियर डॉक्टर भी शामिल है।
प्रदेश में कोरोना का इलाज करने वाली पहली जूनियर डॉक्टर संक्रमण के चपेट में

न्यायधानी में शनिवार आए कोरोना पॉजिटिव मरीजो में सिम्स कोरोना ओपीडी में काम करने वाली फिजियोलॉजी की जूनियर डॉक्टर भी शामिल थी। मिली जानकारी के अनुसार मसानगंज निवासी 35 वर्षीय जूनियर डॉक्टर लंबे समय से कोरोना ओपीडी में काम कर रही थी। इसी बीच वह कोरोना संक्रमण के चपेट में आई थी। जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

तो वही सिम्स में कार्यरत सभी स्टाफ सकते में आ गए है। बताया जा रहा है, कि जूनियर डॉक्टर के संपर्क में आने वाले सभी स्टाफ की जानकारी ली जा रही है। संभवतः सिम्स प्रबंधन की आपात बैठक रविवार को बुलाई जा सकती है, जिसमे कोरोना ओपीडी संबंधित आवश्यक निर्णय हो सकते है।