
सभी उम्मीदवारों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा, जिसमें क्वालीफाई करने के बाद मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल फिटनेस क्वालीफाई आवेदक ही लिखित परीक्षा हेतु पात्र होंगे
ठा.उदय सिंह
बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में 1 जून से 10 जून 2019 तक छत्तीसगढ़ के युवाओं को थल सेना में भर्ती का अवसर देने हेतु वृहद भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा।
रैली के दौरान आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिये कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग की अध्यक्षता में विभिन्न विभागोें के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेना के अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त बिलासपुर को रैली स्थल की सफाई व्यवस्था, अभ्यर्थियों हेतु नियत आवास स्थलों की साफ-सफाई एवं आवश्यकतानुसार पानी के टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। रैली स्थल तक अभ्यर्थियों को रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड से लाने-ले जाने के लिये बस की व्यवस्था के संबंध में आरटीओ को निर्देश दिये गये। भर्ती स्थल पर चलित शौचालय की व्यवस्था करने एवं टैंकर से ट्रेक में प्रतिदिन जल छिड़काव करने हेतु नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया।
रैली स्थल की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, स्टेडियम के अंदर व बाहर पुलिस टीम की व्यवस्था के निर्देश दिये। पुलिस विभाग के समन्वय से अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने हेतु जिला सेनानी होमगार्ड को निर्देश दिये गये। पार्किंग एवं मार्शलिंग एरिया में 300 मीटर तक बेरिकेटिंग तथा आवश्यकतानुसार कुर्सी टेंट व्यवस्था, जनरेटर, स्टेडियम के अंदर 400 मीटर ट्रेक का निर्माण, उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के लिये स्टेडियम के मैदान को तैयार करने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही स्टेडियम में स्थित छात्रावास की साफ-सफाई एवं नल जल की व्यवस्था दुरूस्त करने, आवास स्थल, आउटडोर स्टेडियम एवं प्रांगण की सफाई आदि के निर्देश दिये गये।
विद्युत विभाग के अधिकारी को भर्ती स्थल पर अस्थाई विद्युत कनेक्शन लगाने एवं निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने, पीएचई विभाग के अधिकारी को पेयजल व्यवस्था, वन विभाग के अधिकारी को बेरिकेटिंग हेतु आवश्यक बांस बल्ली की व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग (ईएण्डएम) को ध्वनि प्रसारण यंत्र व्यवस्था, आउटडोर स्टेडियम में रात में हाई मास्क शुरू एवं बंद करने का कार्य तथा रैली अवधि में विद्युत मेंटनेंस और वाटर पंप का रख-रखाव करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संपूर्ण भर्ती के दौरान चिकित्सा व्यवस्था एंव एंबुलेंस की व्यवस्था करने, खाद्य विभाग के अधिकारी को भर्ती में आने वाले प्रतिभागियों हेतु स्व-सहायता समूह के माध्यम से दाल-भात केन्द्र की व्यवस्था करने और उचित मूल्य का चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिभागियों हेतु आवास व्यवस्था तथा रेलवे स्टेशन बिलासपुर एवं उस्लापुर व परसदा हाईटेक बस स्टैण्ड में प्रतिभागियों के मार्गदर्शन एवं जानकारी हेतु पूछताछ काउंटर की व्यवस्था करने को कहा। सेना के अधिकारियों एवं सैनिकों के लिये भी आवास एवं भोजन की व्यवस्था करने एसडीएम बिलासपुर और नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया। इसी तरह अन्य विभागों के अधिकारियों को भी विभिन्न जिम्मेदारी दी गई।
केवल छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं के लिये भारतीय थल सेना में भर्ती हेतु आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन 16 मई 2019 तक निःशुल्क किया जा रहा है। यह भर्ती पूर्णतः निःशुल्क है, इसलिये दलालों से दूर रहें। थल सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के डायरेक्टर कर्नल श्री विवेक भठारा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।
श्री भठारा ने बताया कि थल सेना के लगभग 500 से 600 पदों की भर्ती हेतु रैली का आयोजन बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में 1 जून से 10 जून तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह भर्ती केवल छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं के लिये है। युवा चाहे देश के किसी भी संस्था में शिक्षा प्राप्त कर रहा हो, लेकिन यदि वह छत्तीसगढ़ का मूल निवासी है तो वह भर्ती रैली में भाग ले सकता है। इसके लिये कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आवेदन केवल आॅनलाईन ही लिया जा रहा है। 2 मई तक 20 हजार 200 आवेदकों का पंजीयन किया जा चुका है।
सभी उम्मीदवारों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा, जिसमें क्वालीफाई करने के बाद मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल फिटनेस क्वालीफाई आवेदक ही लिखित परीक्षा हेतु पात्र होंगे।