
भुवनेश्वर बंजारे
मुंगेली – अलग अलग जगहों में जुए की महफ़िल में लोरमी पुलिस ने दबिश देकर 10 जुआरियों को गिरफ़्तार किया है। जिनके कब्जे से 61 हजार 30 रूपए जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लोरमी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तुलसाघाट में जुए की महफ़िल सजी है। जिसपर पुलिस ने शुक्रवार को दबिश दी। जहां महेन्द्र सिंह चौहान, बलराम सिंह, संदीप कश्यप, पुरूषोत्तम यादव, राजेश साहू को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। जिनके कब्जे से 30 हजार 500, दो बाइक और 5 मोबाइल जब्त किया गया है। इसी तरह ग्राम तुलसाघाट नर्सरी के पास भी जुए की फड़ में पुलिस ने दबिश दी। जहा अमन खरे,संतोष सत, विजय काठले, मुकेश पाठक, भगऊराम जायसवाल को पकड़ा। जिनके कब्जे 30 हजार 530 रुपए ,दो बाइक सहित 5 नग मोबाइल जब्त किया है। इन दोनो मामलो मे लोरमी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।