
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बनारी के एनएच 49 भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है जिसमें एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार को चलाते हुए दो मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया है जिससे घटनास्थल पर ही एक बाइक चालक दीनानाथ रात्रे उम्र 40 वर्ष निवासी बनारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है
वहीं दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से घायल है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक उपचार कर बिलासपुर रेफर कर दिया गया है वही घटनाकारित वाहन चालक मौके से फरार है कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम करने पर उतारू हो गए थे जिन्हें पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने समझाइश दी और मृतक के परिजनों को 25000 रुपए तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई।