
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शनिवार सुबह रेल्वे परिक्षेत्र में लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। जिसकी सूचना पर तोरवा पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर मरचुरी में भेजवा दिया है। फिलहाल डेड बॉडी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत तितली चौक से रेल्वे स्टेशन जानें वाले मुख्य सड़क के पास वाले नाले में एक व्यक्ति लाश मिली है। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने तोरवा पुलिस को दी है। जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के डेड बॉडी को नाले निकलवाया।
इस दौरान व्यक्ति की तलाशी ली। तो उन्होंने ट्रेन के दो टिकट मिला है।।जिसमे इंदौर से इटारसी की ट्रेन टिकट है। वही दूसरा टिकट बिलासपुर से नागपुर का मिला है। उक्त अज्ञात पुरुष पिस्ता कलर का टी-शर्ट ,पैंट काला कलर का पहना हुआ है, और छितदार सफेद गमछा मिला है। साथ ही गोदना से एन टी आर लिखा हैं। घटना स्थल में शराब की सीसी भी मिली है। मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त की कार्यवाही शुरू कर दी है।