रायगढ़

पॉइंटर लगाकर जमी थी जुए की महफ़िल… लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा 10 जुआरियों को, कब्जे से 1 लाख 80 हजार से अधिक नगद जब्त

रमेश राजपूत

रायगढ़ – अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कार्यवाही के क्रम में बीती रात सुश्री होटल के पीछे एक निर्माणाधीन मकान के भीतर जुआ की सूचना पर साइबर सेल और जूटमिल पुलिस ने घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की जहाँ 10 जुआरियो को पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल के पुराना बस स्टैंड के आसपास जुआ की सूचना पर जूटमिल पुलिस द्वारा पूर्व में रेड कार्यवाही किया गया था । जुआरियों द्वारा जुआ फड के बाहर पुलिस के आने की सूचना देने प्वाइंटर लगाकर रखने से जुआरियों को पुलिस के जुआ रेड की पहले सूचना मिल जाती और वे भाग जाते थे । कल रात सुश्री होटल के पीछे एक निर्माणाधीन मकान में जुआ की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन पर साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी के नेतृत्व में साइबर सेल और जूटमिल पुलिस की संयुक्त टीम जुआ रेड के लिए तैयार किया गया । जुआ रेड के पहले गस्त दौरान डीएसपी अमन लखीसरानी ने फड की रैकी की और साइबर सेल को सूचना दी। इसके बाद जूटमिल पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा गया । मौके पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया, जिनके पास से ₹1,80,570 नगद, 10 मोबाइल, एक बिछाना (प्लास्टिक बोरी) की जब्ती की गई है । जुआ खेल रहे जुआरीयो में (1) रविंद्र अरोड़ा पिता जगदीश अरोड़ा 42 साल सोनार पारा रायगढ़ (2) रौनक अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल 32 साल कालिंदी कुंज रायगढ़ (3) मोहम्मद शहजादा पिता मोहम्मद खादीम 35 साल राजा पारा रायगढ़ (4) अजहरुद्दीन अली पिता मोहम्मद हामिद 26 साल मौधापारा जूटमिल (5) विनय अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल 48 साल सांगीतराई जूटमिल (6) प्रशांत मिश्रा पिता सुखदेव मिश्र 22 साल निवासी गोपालपुर (7) मोहम्मद अंसारी पिता मोहम्मद मुख्तार 51 साल चांदमारी रायगढ़ (8) राजेश अग्रवाल पिता बद्री प्रसाद अग्रवाल 50 साल एमजी रोड रायगढ़ (9) रत्थू प्रसाद जायसवाल पिता स्वर्गीय खगेश्वर प्रसाद उम्र 45 साल निवासी कबीर चौक जूटमिल रायगढ़ (10) दयाराम अग्रवाल पिता स्वर्गीय रामकुमार अग्रवाल 65 वर्ष सेवा कुंज रायगढ़ को पकड़ा गया है, सभी पर थाना जूटमिल में धारा 5 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी, थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव के साथ साइबर सेल तथा जूटमिल पुलिस की अहम भूमिका रही है ।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि...