
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – अपनी मां के इलाज़ के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक महिला ने प्रार्थी को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फसाकर 42 लाख रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी लिखित शिकायत अज्ञेय नगर निवासी रमिंदर सिंह भाटिया ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। जहाँ उन्होने बताया कि अन्नपूर्णा तिवारी की प्रार्थी के साथ पूर्व में जान पहचान हुई थी। जहाँ आरोपी महिला ने आपसी रिश्ते को मजबूत करनें के बाद प्रार्थी से भरोसा जीता। फिर अपनी मां के इलाज के नाम पर प्रार्थी से 2 लाख रुपए 10/11/2020 को अन्नपूर्णा तिवारी ने अपने एक मित्र डाक्टर आनंद वर्मा के खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसी तरह वो बार बार बहाना बनाकर प्रार्थी से पैसे वसूल करती रही। वही अन्नपूर्णा तिवारी के द्वारा सम्पूर्ण रकम रुपया 6,00,000 मार्च 2021 तक लौटाने का वादा किया गया था परन्तु इलाज़ के दौरान ही उसकी माता जी का देहांत हो गया था तथा उनकी बहन की भी तबियत खराब हो गई थी,

जिसके कारण अन्नपूर्णा तिवारी के कहने तथा आश्वासन पर की अभी उसे पैसो की बहुत ज्यादा जरुरत है करके प्रार्थी से लगातार पैसों की वसूली करती रही। इसी बीच जब प्रार्थी को महिला पर शक हुआ तो उसने डा. आनंद वर्मा से संपर्क किया। जहा प्रार्थी को पता चला कि उसके अकाउंट में जो रकम ट्रांसफर हुई है उसे अन्नपूर्णा तिवारी ने इसलिए अंतरित करवाया था क्योकि अन्नपूर्णा तिवारी ने डा. आनंद वर्मा से एक फ्लैट क्रय किया था, उसी फ्लैट का एडवांस के रूप में अन्नपूर्णा ने कुल रकम 6,00,000 ब्लैक डायमंड ट्रैक पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से ट्रांसफर कराया था और उस फ्लैट की रजिस्ट्री भी 12/12/2022 को अन्नपूर्णा तिवारी के नाम पर हो चुकी है। तब जाकर प्रार्थी को अपने साथ हुई 42 लाख की ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होने मामले कि शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज़ कराई है। इधर मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।