
रमेश राजपूत
सुकमा – जिले के जगरगुण्डा क्षेत्र में पिछले दिनों पुलिस सर्चिंग पार्टी पर हमले की घटना में संलिप्त 3 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक माओवादी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था, वही अन्य आरोपियों की तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है। गौरतलब है कि आईजी सुन्दरराज पी, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, सुशील मिश्रा, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज बीजापुर के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, अशोक सिंह, 210 वाहिनी कोबरा के निर्देशन तथा मुक्तियार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 229 वाहिनी सीआरपीएफ, प्रभात कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, विजय सिंह राजपूत, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा, मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक सुकमा के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में दिनांक 07.01.2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प सिलगेर से कुलदीप राय, डिप्टी कमाण्डेन्ट के हमराह 229 वाहिनी सीआरपीएफ, रंजित कुमार दुबे, सहायक कमाण्डेन्ट के हमराह 210 वाहिनी कोबरा, सीसी. अखिलेश बेहरा, के हमराह एसटीएफ का बल एवं निरीक्षक सुरेन्द्र यादव थाना प्रभारी जगरगुण्डा के हमराह 229 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम तिम्मापुर, पाण्डूमेटा पहाड़ी की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान पाण्डूमेटा पहाड़ी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने व छिपने लगे। जिसमे से 03 संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम मड़कम हांदा पिता नंदा उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती थाना जगरगुण्डा, मिड़ियम पोदिया पिता पाण्डू उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेदरे थाना जगरगुण्डा, कोरसा धुरवा पिता पाण्डू लगभग 21 वर्ष निवासी टेकलगुड़ा पटेलपारा थाना जगरगुण्डा का होना बताये। जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में डीएकेएमएस सदस्य के पदों पर कार्य करना बताये। जिन्हें थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17.12.2023 को कैम्प बेदरे से निकली पुलिस गस्त, सर्चिंग पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में अन्य नक्सली सदस्यों के साथ शामिल थे। उक्त घटना में सुरक्षा बल का 01 जवान शहीद व 01 जवान घायल हुआ। घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध धारा 147, 148, 149, 307, 302 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व से प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये तीनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। उक्त घटना में संलिप्त अन्य माओवादियों की गिरफ्तारी हेतु आस-पास के क्षेत्र में लगातार गस्त सर्चिंग कार्यवाही की जा रही है।