छत्तीसगढ़

छोटे जोगी के बाद अब कभी भी हो सकती है बड़े जोगी की गिरफ्तारी ,फर्जी प्रमाणपत्रों का लाभ लेने के मामले में एफ आई आर दर्ज

डेस्क

जाति के मसले को लेकर विवादों में फँसे अजित जोगी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। जाति छानबीन समिति के निष्कर्ष के बाद बिलासपुर के सिविल लाईंस थाने में अजित जोगी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया था। अब से कुछ देर पहले गौरेला थाना में समीरा पैकरा ने अजित जोगी के विरुद्ध फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने और उसका छलपूर्वक दुरपयोग करने का आरोप लगाते हुए अपराध दर्ज कराया है।

समीरा पैकरा ने यह FIR तत्कालीन तहसीलदार पतरस तिर्की के उस शपथ पत्र के आधार पर की है जिसमें कि पतरस तिर्की द्वारा यह दावा किया गया है कि,उनके द्वारा जोगी का प्रमाणपत्र कभी जारी नही किया गया, और जो उनके हस्ताक्षर हैं वे भी उनके नही है।
सुश्री समीरा पैकरा ने FIR में आरोप लगाया है कि, पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने उस फर्जी प्रमाण पत्र का लाभ लिया और छल किया।
गौरेला थाने में पूर्व मुख्यमंत्री और मरवाही विधायक अजित जोगी के खिलाफ धारा 420,467,471 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

आपको बता दें कि लंबे वक्त से अजीत और अमित जोगी पर जाति मामले में विवाद बना हुआ है और वर्तमान में हो रही कार्यवाहीओं के पीछे जोगी परिवार भूपेश बघेल को जिम्मेदार मानता है और इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया जा रहा है।

एक तरफ जहां अमित जोगी 14 दिन के न्यायिक हिरासत में है वहीं अब अजीत जोगी के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की भी संभावना बन रही है । इधर अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में जिस तरह हंगामे की कल्पना की जा रही थी वैसा कुछ भी ना होने से सम समझा जा सकता है कि जोगी कांग्रेस के दिन अब लद चुके हैं और उनके कार्यकर्ताओं का भरोसा अपने नेताओं से डिगने लगा है, इसलिए हैरानी नहीं होनी चाहिए कि अगले कुछ घंटों में अजीत जोगी की भी गिरफ्तारी हो जाए।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...