
रमेश राजपूत
बिलासपुर – चकरभाठा थाना क्षेत्र के रहंगी मोड़ पर बीती रात बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे अनियंत्रित होकर गिरे युवक की मौत हो गई थी, सुबह ग्रामीणों ने युवक की लाश देखी और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक की शिनाख्त करवाई
जिससे मृतक की पहचान दिलीप धृतलहरे के रूप में हुई जो बिटकुली से चकरभाठा अपने ससुराल देर रात लौट रहा था, तभी चकरभाठा रहंगी मोड़ पर यह दुर्घटना हुई,
सुबह लोगो ने देखा कि युवक मृत पड़ा हुआ है और पास ही उसकी बाइक क्रमांक CG 10 S 9179 क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है।
मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।