छत्तीसगढ़पेण्ड्रा

पेन्ड्रारोड में राजस्व न्यायालय, कार्यालयों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण ।

अर्थदंड पंजी, दायरा पंजी, सूचना पंजी, अभिलेख पास बुक, आरबीसी 6(4) के प्रकरण, राजस्व अपील पंजी, पुनरीक्षण पंजी आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने शनिवार को पेन्ड्रारोड में विभिन्न राजस्व न्यायालयों तथा कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया और वहां व्याप्त कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधूरी पंजियों को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश भी दिया।

कलेक्टर डॉ. अलंग सबसे पहले अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय पहुंचे। उन्होंने रीडर कक्ष में विभिन्न फाइलों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने राजस्व प्रकरण पंजी, अभिलेख पास बुक का अवलोकन किया और निराकृत राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों से सम्बन्धित फाइलों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली। जिन प्रकरणों में आदेश पारित किये गये हैं उनके बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने धारा 170 (ख) के उन पुराने प्रकरणों के बारे में पूछताछ की जिनका निराकरण नहीं हुआ है। उन्होंने लम्बित प्रकरणों पर नाराजगी जाहिर की। इसी सिलसिले में उन्होंने तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

कलेक्टर डॉ. अलंग ने तहसील कार्यालय में डब्ल्यूबीएन (वासिल बाकी नवीस) शाखा का निरीक्षण किया। इस शाखा में विभिन्न पंजियों की ठीक तरह से संधारित नहीं किये गये थे और पंजी खाली थे। उन्होंने तहसीलदार पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी पंजियों को एक माह के भीतर संधारित करने का निर्देश दिया। इस मामले में तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात कलेक्टर ने उप-कोषालय तथा उप-पंजीयक कार्यालय में विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया। डॉ. अलंग ने अतिरिक्त कलेक्टर के न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां अर्थदंड पंजी, दायरा पंजी, सूचना पंजी, अभिलेख पास बुक, आरबीसी 6(4) के प्रकरण, राजस्व अपील पंजी, पुनरीक्षण पंजी आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...