बेलतरा

35 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन…वाहन चालकों को दी गई जानकारी

उमलेश जायसवाल

बेलतरा – विधानसभा मुख्यालय के लिम्हा टोल प्लाजा में 35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने, दुर्घटना से बचाव के उपाय से लोगों को अवगत कराने, यातायात नियमों की जानकारी सहित यातायात संबंधी शिविर का आयोजन अदानी ग्रुप के अधिकारी सुधांशु कुशवाहा व टीम और लिम्हा टोल मैनेजर द्वारा किया गया।

यातायात उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू के नेतृत्व में यातायात जागरुकता माह के अंतर्गत गुरुवार को लिम्हा टोल प्लाजा में लोगों तक यह मैसेज दिया गया की मोटर सायकल चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें एक्सीडेंट के मामलों में 80 से 90% मृत्यु हेलमेट नहीं लगाने के कारण एवं सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण होता है। उन्होंने ने कहा कि 35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक मनाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सावधानी के साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागृत करना और उनके जीवन को सुरक्षित करना है ।

डॉ चंदेल ने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। ताकि दुर्घटना से बचा जा सके बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें, हेलमेट का उपयोग नहीं करने से दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है इससे बचाव के लिए हेलमेट धारण किया जाना आवश्यक है क्योंकि हमारी सुरक्षा से पूरे परिवार की सुरक्षा भी जुड़ी होती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है इस हेतु आमजनों को घायल व्यक्ति को तुरंत निकटतम अस्पताल ले जाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

एनएचआई के पीडी ए के ढाल ने कहा कि सुरक्षित सफर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है लोगों का नियमों के प्रति जागरूक होना और उनका महत्व समझकर उन्हें अपने जीवन में अपनाना। लोगों को सावधानी के साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करते व सड़क पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यातायात जागरुकता के तहत बिना हेलमेट के जा रहे कई लोगों को निशुल्क हेलमेट पहना कर रवाना किये।

आज के इस कार्यक्रम में सुधांशु कुशवाहा, अनिल पांडा, ओमप्रकाश जायसवाल, प्रवीण निर्मलकर, भाजपा नेता शंकर दयाल शर्मा, जागेंद्र कश्यप, गंगा साहू, राजू ठाकुर, भुनेश्वर कश्यप ओएसएमएस टीम, एनएसएस व एसके इंफ़्रा टीम साहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहें ।

error: Content is protected !!
Letest
ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज