बिलासपुर

दो चोरियों का हुआ खुलासा…3 चोर सहित एक खरीददार गिरफ्तार, अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई थी चोरियां

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – शहर के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में स्थानीय पुलिस ने सफ़लता पाई है। जिनके पास से चोरी के समान के साथ एक खरीदार को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पहला मामला तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड में स्थित एक निजी प्रेस का है। जहां यार्ड में पड़े प्रेस मशीन के सिलेंडर कि चोरी होने के उपरांत मामले की शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस कि जांच में पता चला की घटना को अंजाम प्रेस में काम करने वाले गार्ड सकरी निवासी विनोद पाटले ने ही दिया है। जिसे बंधवा पारा निवासी शाहबाज हुसैन जो की कबाड़ का काम करता है। उसे बेच दिया था। जिसपर पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही चोरी हुए प्रेस मशीन के सिलेंडर को जब्त कर लिया है। इसी तरह तोरवा थाना क्षेत्र के बाबू खोली में स्थित सुने मकान पर हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मामले में प्रार्थी ने अपनी पुत्री एम. बाला मणी के बाबू खोली तोरवा स्थित शासकीय आवास से एलजी कंपनी का एलईडी टीवी, कम्प्यूटर सेट, चांदी का लोटा, प्लेट एवं मूर्ति, सोने का टॉप, नगदी 500 रूपये एवं ओप्पो कंपनी के मोबाईल चोरी होने की शिकायत 14 अगस्त को थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस जांच कर रही थी। तभी तोरवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवारी बाजार निवासी निखिल निराला और शिव टॉकीज चौक निवासी राहुल गोस्वामी नामक व्यक्ति बाबू खोली से चोरी किया सामान अपने -अपने घर में छिपा कर रखे है। जिसपर पुलिस ने आरोपियों के घर में दबिश देकर दोनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिए है। इस दौरान पता चला कि पूर्व में भी रेलवे कर्मचारी की मोटरसायकल हीरो होंडा डॉन सीजी 04 सीबी 0486 को कासिमपारा से चोरी इन्ही आरोपियों द्वारा किया गया था। इधर दोनो आरोपियों से एलईडी टीवी कम्प्यूटर सेट, चांदी का लोटा एवं प्लेट जप्त किया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार