रायपुर

पूर्व निज सचिव भेजे गए जेल, दैहिक शोषण के मामले में बड़ी कार्रवाई… प्रदेश में बढ़ी सरगर्मी

डेस्क

रायपुर- सत्ता की चाबी छिनने के बाद विगत 10 महीनों में ही पूर्व सीएम के करीबियों पर कार्यवाही का कहर बरपा है, चाहे वो नान घोटाला हो या टेप कांड सभी मामलों में विपक्ष की भूमिका निभा रहे बीजेपी सरकार के बड़े ओहदे में रहने वाले पूर्व सीएम के चहेतों पर ही कार्यवाही की गाज गिरी है। इसी तरह का मामला हाल ही में प्रकाश में आया है। जिसमे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निज सहायक रहे ओम प्रकाश गुप्ता को पुलिस ने यौन उत्पीडऩ मामले में बीती रात गिरफ्तार किया है। ओपी गुप्ता पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से रेप के मामले में ओपी गुप्ता को बुधवार की देर रात को उनके निवास से गिरफ्तार किया गया है। दरसअल प्रार्थिया के पिता ने 2016 में रायपुर में पढ़ाई के लिए भेजा था। वह ओपी गुप्ता के घर में रहते हुए अपनी पढ़ाई कर रही थी। पीडि़ता के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि ओपी गुप्ता और उसकी पत्नी कमला गुप्ता के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी जिसके बाद पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी।

एनजीओ के माध्यम से हुआ मामले का खुलासा.

पूर्व सीएम के निजी सहायक ओपी गुप्ता के यौन उत्पीड़न के मामले यह बात सामने आ रही है, कि ओपी गुप्ता से भयभीत बच्ची इतने सालों तक चुप रही लेकिन इस बीच एक मानव समाज संस्था के जरिए उसने इसकी शिकायत महिला थाना में दर्ज करवाई है, जिसके बाद इस शर्मनाक कर देने वाली घटना का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि पीडि़त बच्ची की मदद करने वाली सामाजिक संस्था के दौरान मामले का खुलासा किया गया है।

ओपी गुप्ता पर तीन सालों से यौन उत्पीड़न करने का आरोप..

दरअसल इस यौन उत्पीड़न के मामले में राजनांदगांव के एक गांव की रहने वाली किशोरी को उसके पिता पढ़ाई के लिए वर्ष 2016 में गुप्ता आवास पर छाेड़ गए थे। यहां छात्रा पढ़ाई के साथ घरेलू काम किया करती थी। तब नाबालिग 8वीं कक्षा की छात्रा थी। वर्ष 2016 से दिसंबर 2019 के बीच उसका कई बार शारीरिक शोषण करने का आरोप है। बताया जा रहा है, कि आरोपी गुप्ता ने नया रायपुर स्थित अपने सरकारी आवास में छात्रा से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था।

राजनीतिक षड्यंत्र को लेकर राजनेताओं ने साधी चुप्पी..

नान घोटाले और टेप कांड जैसे मामलों में विभागीय जांच और कार्यवाही में आईपीएस मुकेश गुप्ता सहित अनेक पूर्व सीएम के चहेतों पर न्यायिक जांच चल रही है। वही तत्कालीन रूप से सामने आए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निज सहायक रहे ओम प्रकाश गुप्ता के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में राजनीतिक गलियारों से षडयंत्र की आहट तो सुनाई दे रही है, लेकिन अब तक इन मामलों में राजनेताओं ने चुप्पी साध रखी है।

error: Content is protected !!
Letest
वनमंडल कार्यालय बिलासपुर में मुख्य लिपिक पर शराब पीकर गाली गलौच और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप....कर्म... अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का...