
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर-अनिश्चितकालीन हड़ताल में गए प्रदेशभर के स्वास्थ्य संविदा अधिकारी, कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर सोमवार से काम पर वापस लौट गए है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के 448 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर ज्वाइन कर लिया है। आपको बता दे स्वास्थ्य मंत्री टीएस.सिंहदेव द्वारा मांग को जल्द अमल में ला उसे पूरा करने आश्वासन दिए, जाने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में प्रदेश भर के एनएम. संविदा स्वास्थ्य कर्मी 19 सितंबर से नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गए थे। जिसको लेकर 26 और 27 सितंबर को प्रतिनिधि मंडल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस. सिंहदेव से चर्चा की गई।

जहां मंत्री ने पार्टी की चुनावी जन घोषणा पत्र में किए वादे और संविदा कर्मियों की मांग को जल्द अमल में ला वादा पूरा करने आश्वासन दिया है। तब जाकर नौवें दिन प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के द्वारा दिए गए आश्वासन पर भरोसा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर 28 सितंबर से सभी कर्मचारी अधिकारी अपने अपने कार्यक्षेत्र में काम पर लौट गए है। साथ स्वास्थ्य मंत्री ने संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ पूर्व में हुई सारी विभागीय कार्यवाही को शून्य करने विभाग को निर्देशित किया है। जिसके बाद प्रदेश के 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काम पर वापसी के लिए अपने कार्यस्थल पहुँचे। हालकि की बिलासपुर जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा मंगलवार से अपने ऑफिस में काम करंगे। सोमवार को जॉइनिंग की औपचारिकता पूरी की गई है।