बिलासपुर

दो सालो से हो रही इको कार के सायलेंसर चोरी का हुआ खुलासा… चोरी करने वाले आरोपी चढ़े सरकण्डा पुलिस के हत्थे

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में लगातार हो रही इको कार के सायलेंसर की चोरी पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड़ करने थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के विशेष अभियान चलाया गया इसी दौरान सरकंडा पुलिस के आरक्षक अविनाश कश्यप को सूचना मिली कि दो व्यक्ति लगातार जिला बिलासपुर बलौदाबाजार भाठापारा , जाजगीर चापा , मुगेली तथा दुर्ग से ईको कार से सायलेंसर चोरी कर सायलेंसर में लगे कीमती धातु को निकालकर सायलेंसर को तलाब एवं निर्जन स्थानों में फेंक रहे हैं।

इसी क्रम में विवेकानंद नगर मोपका तालाब के पास उक्त व्यक्तियों को सायलेंसर से धातु निकालते देखे जाने की सूचना मिली जिसे आरक्षक अविनाश कश्यप ने तत्काल थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना सरकंडा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपियों को घेराबंदी किया गया , जो पुलिस को देखकर दोनो आरोपी सायलेंसर एवं उसमें से निकाले गये कीमती धातु को फेंक कर भागने लगे जिसे दौडाकर पकड़ा गया और हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर अपना नाम शेख सहेल पिता शेख इमरान उम्र 23 साल निवासी विवेकानंद नगर मोपका तथा शेख रुस्तम पिता शेख इमरान उम्र 20 साल निवासी विवेकानंद नगर मोपका होना बताये ,

आरोपियों से पूछताछ पर बिलासपुर जिला के विभिन्न स्थानों से इको कार से सायलेंसर चोरी कर उसमें से कीमती धातु निकालकर राशिद पिता मुबारक अली उम्र 30 साल साकिन असीई थाना हसैन जिला हाथरस उ.प्र . हा.मु. तैयबा चौक आरिफ खान के मकान में थाना सिविल लाईन बिलासपुर तथा जुबेर खान पिता पप्पू खान उम्र 25 साल साकिन चहला थाना अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर उ.प्र . हा.मु. तैयबा चौक आरिफ खान के मकान में थाना सिविल लाईन बिलासपुर को बेचना स्वीकार किये जो आरोपी राशिद खान एवं जुबेर खान के किराये के निवास में पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से सायलेंसर से निकाले गये कीमती धातु बरामद किया गया है ।

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू टीम प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू उनि . सायबर प्रभाकर तिवारी , उनि सत्यनारायण देवांगन प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह विकास सेंगर , आरक्षक प्रमोद सिंह , अविनाश कश्यप सोनू पाल मनीष वाल्मिकी तदबीर पोर्ते भागवत चंद्राकर , राहुल सिंह , अशफाक अली , मुकेश शर्मा , शिव जोगी , गोवर्धन शर्मा , अरविंद अनंत इंद्रावन सिंह का विशेष योगदान रहा । .

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...