भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – पुस्तैनी मकान को बेचकर नया मकान दिलाने का झांसा देकर महिला के साथ 9 लाख 17 हजार की ठगी करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतला मंदिर चांटीडीह में रहने वाली कमला पाण्डेय ने थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जहा उन्होंने बताया कि शीतला मंदिर चांटीडीह में उनका पुस्तैनी मकान करीब 3 डिस्मिल में बना है, जहां पर पानी का निकासी नहीं होने से उक्त मकान को बिक्री कर नया मकान खरीदी करना चाहती थी, शीतला मंदिर पूजा करने जाने से पुजारी पंकज परासर दुबे से जान पहचान होने से इस संबंध में चर्चा की थी। जिसपर रामायण चौक निवासी पंकज दुबे द्वारा उनके पुश्तैनी जमीन को बेचकर डीएस कॉलेज के पास नया जमीन दिलाने का वादा कर महिला द्वारा 12 लाख रुपए में उनकी पुश्तैनी जमीन की बिक्री कर दी। इसके बाद एनईएफटी के माध्यम से करीब 9 लाख 17 हजार रुपए आरोपी द्वारा हजम कर लिया गया। काफी दिनों बाद भी जब महिला को पैसे और नए घर नहीं मिला तो उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने आरोपी की शिकायत थाने में दर्ज कराई इधर मामले में सरकंडा पुलिस ने आरोपी पंकज पाराशर दुबे को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है।