
डेस्क
जांजगीर-बलौदा- जिले में तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा, एक दर्दनाक हादसे में फिर एक युवक की जान चली गई है और दूसरा युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल है, घटना बलौदा के गाँधी चौक के पास की है जहाँ तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया, हादसे में एक युवक रितेश दास की मौके पर मौत हो गई,
वहीं खिलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। वही हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगो को समझाइश दी, लेकिन वह नहीं माने और सड़क जाम कर बैठे रहे। लगभग डेढ़ घण्टे के बाद 25 हजार की आर्थिक मदद के बाद चक्काजाम कर रहे लोग शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया गया, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।