
भुवनेश्वर बंजारे
रतनपुर – खुँटाघाट बॉंध स्टैंड कर्मी को चाकू मारने वाले दोनो आरोपियों के रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार धीरज कश्यप 4 अक्टूबर को सायकल स्टैंड पर अपनी ड्यूटी था। उसी समय खुँटाघाट बॉंध स्टैंड में खड़े बाइक को लेकर जाने के लिए विकास नगर चकरभाठा निवासी किशोर सारथी और अमन रजक पहुंचे। जो वहां खड़ी गाड़ी को लेजाने लगे। जिसे स्टैंड कर्मी धीरज कश्यप ने उन्हें रोका और पर्ची कि मांग कि जिससे गुस्साए आरोपियों ने उसपर चाकू से वार कर दिया। इधर प्रार्थी कि आवाज सुनकर वहा दुकान में मौजूद लोग पहुंचे। जिसे देख युवक वहा से भाग निकले। वही स्टैंड कर्मी धीरज कश्यप को गंभीर हालत में सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उक्त मामले में रतनपुर थाने में हुई शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनो आरोपियों सरगर्मी से खोजबीन कर आरोपियों को उनके ठिकानों से धर दबोचा और उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।