
कोटा रमेश भट्ट
कोटा- ठंड से बचने आग के सामने बैठ अलाव का मजा लेना एक ग्रामीण को महंगा पड़ गया, आग से निकलने वाले लपटे से ग्रामीण के शॉल में पहले आग लगी, जब तक ग्रामीण बसंत यादव कुछ समझ पाता तब तक आग की चपेट में वह बुरी तरह झुलस चुका था। घटना ढोलमहुवा गाँव की है, जहाँ रात के वक्त यह घटना घटी, आनन फानन में कोटा स्वास्थ्य केंद्र से ग्रामीण को
सिम्स लाया गया है जहाँ उसका उपचार चल रहा है।