
उदय सिंह
मस्तूरी- जनपद पंचायत मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बिनौरी ग्राम के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में वितरित के दौरान हेर फेर करने की शिकायत के बाद अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी ने मामले के जांच में अनियमितता मिलने पर तत्काल प्रभाव से दुकान को निलंबित कर दिया है, वही इस दौरान ग्रामीण हितग्राहियों को राशन को वितरित प्रभावित न हो इसके लिए ग्राम पंचायत मनवा के दुकान में उक्त दुकान को अस्थायी तौर पर संलग्न कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिनौरी ग्राम पंचायत में सरपंच पति अश्वनी धृतलहरे द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन किया जा रहा था, जिसके द्वारा लॉक डाउन के दौरान शासन द्वारा हितग्राहियों को राहत देने अतिरिक्त चावल का आबंटन करने प्रावधान किया गया था, बावजूद इसके बिनौरी के ग्रामीणों को अतिरिक्त चावल के वितरण में गड़बड़ी की गई, शक्कर का वितरण नही किया गया,
वही अधिक मूल्य वसूला गया, मृत और गाँव से बाहर गए हितग्राहियों के नाम पर राशन जारी कर भारी गड़बड़ी की गई, जिसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से लेकर अनुविभागीय अधिकारी तक की, मामले में दर्ज गलत आंकड़ो और ग्रामीणों के बयान से अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी मोनिका वर्मा ने पाया कि इस दौरान गड़बड़ी की गई है,
लिहाज़ा उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, वही हितग्राहियों की सुविधा के लिए पास के ही ग्राम मनवा के दुकान से उन्हें संलग्न कर दिया गया है।