
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में इंसानी खोपड़ी मिली है जिसमें लंबे बाल है, वही धड़ गायब है, जिससे यह पता नही चल सका है कि यह किसी महिला का सिर है या लंबे बाल वाले पुरुष का, सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने इस इंसानी खोपड़ी, पास ही पड़े कुदाल और कपड़े को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजौर के एक खाली प्लॉट में एक महिला गोबर बीनने गई थी, जिसने देखा कि गिट्टी के ढेर में एक इंसानी खोपड़ी पड़ी है पास ही एक कुदाल और कपड़े है,
जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई, आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद आला अधिकारियों सहित पुलिस टीम मौके पर पहुँची जिन्होंने महिला के बताए प्लॉट की जांच भी की और इंसानी खोपड़ी सहित आस पास मिले सभी सामानों को अपने कब्जे में लेकर जांच में भेज दिया है। वही ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, इसके अलावा प्लॉट में गिट्टी डंप करने वाले कि भी जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे यह भी स्पष्ट हो जायेगा कि यह खोपड़ी गिट्टी के साथ तो कही दूसरी जगह से यहाँ नही आई। फ़िलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर इस मामले को सुलझाने में जुट गई है।