बिलासपुर

बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सपथ ग्रहण….समाज के सविधान संसोधन पर हुई चर्चा,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – बक्सर राजपूत क्षत्रिय समाज पंजीयन क्रमांक 3738 अंतर्गत उसलापुर इकाई कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन रविवार को समाजिक भवन उसलापुर में हुआ। जिसमें सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण, सविधान संसोधन पर चर्चा, सदस्यता अभियान तथा सर्वे कार्य का प्रगति रिपोर्ट दिया गया। बक्सर राजपूर समाज के निर्वाचन अधिकारी विनोद सिह ठाकुर ने उसलापुर इकाई अध्यक्ष पद पर राहुल सिह ठाकुर, उपाध्यक्ष शिव राजपूत, सचिव मोहन सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष ईश्वर सिह राजपूत, प्रवक्ता संतोष सिह ठाकुर, संगठन सचिव मनोज सिंह ठाकुर और सरंक्षक के रूप में तुलसी सिह ठाकुर को शपथ दिलाया। इसके साथ ही उसलापुर इकाई से नवयुवक मंडल का अध्यक्ष सुनील सिह ठाकुर को नियुक्त किया गया है।

बैठक के दौरान समाज के सदस्यों की समस्या और निराकरण के लिए आए आवेदन पर चर्चा की गई इसके बाद बक्सर राजपूर क्षत्रिय समाज के संविधान संसोधन पर चर्चा की गई। पूर्वजों द्बारा 1917 से बनी 17 फिकरा के नियमों को वर्तमान परीवेश में संसोधन की आवश्यकता बताते हुए सभी परिक्षेत्र और इकाईयों के सदस्यों से राय मांगी गई है। जिसपर इकाई के सदस्यों से सुझाव मांगा गया है।

इसे दौरान केद्रीय अध्यक्ष दारा सिह राजपूत, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष सिह राजपूत, रामनाथ सिह राजपूत, अशोक सिह ठाकुर, तोप सिह तोमर, गोपी सिह ठाकुर, माखन सिह ठाकुर, प्रताप सिह ठाकुर, राधे सिह ठाकुर, पारितोष सिह ठाकुर, तुलसी सिह ठाकुर, बाबूलाल सिह ठाकुर, जनक सिह ठाकुर, बलराम सिह ठाकुर, पूर्व ईकाई अध्यक्ष केदार सिह ठाकुर, बिहारी सिह सहित समाज के सदस्य मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...