बिलासपुर

लूट के 12 घंटे के भीतर दोनो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता, लूट की रकम सहित घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद

रमेश राजपूत

बिलासपुर- एक ओर जहां शहर में लॉकडाउन होने के बावजूद अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है तो वही पुलिस भी अपनी सक्रियता दिखाते हुए लगातार अपराधियों की धरपकड़ भी कर रही है। चोर पुलिस के जारी इस खेल में एक बार फिर सिविल थाना पुलिस को सफलता मिली जहां पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनसे लूट की सारी रकम भी जब्त कर ली है।मिली जानकारी के अनुसार, उसलापुर निवासी अजय कारके पिता निरंजन कारके अपने जनधन खाते से तखतपुर के ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे निकाल कर घर वापस आ रहा था, इसी बीच करीब शाम 5:00 बजे वह ग्रीन पार्क कॉलोनी के पास पहुंचा तभी स्कूटी में सवार दो युवकों ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली और उसके पास रखे 10500 रुपए लूट लिए साथ ही एक आरोपी ने प्रार्थी के कपड़े भी उतरवाकर उसके कपड़े पहन लिये और अपने कपड़े प्रार्थी को पहना दिए, और मौके से फरार हो गए।

प्रार्थी ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी, मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों अंशुल शुक्ला पिता स्वर्गीय संतोष शुक्ला (21 वर्ष) तथा भुजबल वर्मा पिता धनीराम वर्मा (39 वर्ष) निवासी तिफरा बिलासपुर, को पकड़ कर उनसे पूछताछ की दोनों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद ₹10500, घटना में प्रयुक्त स्कूटी( क्रमांक सीजी 10 ए एल 7143) तथा प्रार्थी के कपड़े जप्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार