
उदय सिंह
मस्तूरी – सब्जी बाज़ार में सब्जी खरीद रहे जनपद पंचायत के एक अधिकारी का किसी ने मोबाईल चोरी कर लिया, फिर मोबाईल में इंस्टाल फोन पे के माध्यम 73960 रुपए निकाल लिए, मामले में जैसे ही प्रार्थी को इसकी भनक लगी उन्होंने थाने पहुँचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मल्हार निवासी लक्ष्मी कुमार त्रिपाठी जनपद पंचायत मस्तूरी कार्यालय में सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी है, जो बीते 24 अप्रैल को मस्तूरी बाज़ार में सब्जी खरीदने शाम 6 बजे पहुँचे हुए थे, इसी दौरान अज्ञात चोर ने उनकी जेब से मोबाईल को चोरी कर लिया, जब वह बाज़ार से निकले तो उन्हें मोबाईल नही होने का अहसास हुआ जिन्होंने आस पास मोबाईल की तलाश भी की लेकिन वह नही मिली, जिसके बाद उन्हें पता चला कि अज्ञात चोर द्वारा उनके मोबाईल में इंस्टाल फोन पे के माध्यम एसबीआई के उनके बैंक एकाउंट से 73960 रुपए निकाल लिए, जिसके बाद उन्होंने मस्तूरी थाने पहुँचकर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।