
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर– छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले अब लगातार घटते क्रम में सामने आ रहे हैं हालांकि प्रदेश में मरीजों के मौत का सिलसिला अभी जारी है इसी कड़ी में शनिवार को 1356 नए संक्रमितो की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है तो वही 30 मरीजों की मौत होने की पुष्टि की गई है हालांकि इस बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश में 2908 संक्रमित मरीज उपचार के उपरांत स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं आंकड़ों की माने तो छत्तीसगढ़ में केवल एक ही जिले में 100 से अधिक संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है बाकी जिलों में संक्रमण की गति 100 के नीचे हैं शनिवार को सबसे ज्यादा 105 मरीज बलौदा बाजार जिले में मिले हैं तो वही जांजगीर जिले में 98 मरीज मिले हैं इधर रायगढ़ में 89, बस्तर में 87 जसपुर में 94 बीजापुर में 99, दुर्ग में 20, राजनांदगांव में 24 ,बालोद में 27 ,बेमेतरा में 6 ,कबीरधाम में 14 ,रायपुर में 68, धमतरी में 52 ,महासमुंद में 50, गरियाबंद में 14, बिलासपुर में 23, रायगढ़ में 89, कोरबा में 45, मुंगेली में 14, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 12,सरगुजा में 68, कोरिया में 66, सूरजपुर में 61, बलरामपुर में 45, कोण्डागांव में 22, दंतेवाड़ा में 29, सुकमा में 65, कांकेर में 26 ,नारायणपुर से 33 मरीजों की पुष्टि हुई है इधर रायगढ़ और जसपुर जिले में 4-4 संक्रमित ओं की मौत हुई है वही बस्तर जिले में 3 मरीजों ने दम तोड़ा है इनके साथ प्रदेश के कुल 17 जिलों में संक्रमित के मौत के मामले प्रकाश में आए हैं उनके साथ अब प्रदेश में कुल संक्रमित ओं की संख्या 9 लाख 79 हजार 576 हो गई है जबकि 9 लाख 41 हजार 479 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं हालांकि अब भी 24 हजार 895 मरीज जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं वहीं अब तक प्रदेश में कुल तेरह हजार 192 मरीजों की मौत दर्ज की गई है।
न्यायधानी में थम रही कोरोना की रफ़्तार…
न्यायधानी में कोरोना की गति अब कम होने लगी है। जिले में संक्रमण की रफ्तार में कुछ ही दिनों में बेतहाशा कमी दर्ज की गई है। इसी कड़ी में शनिवार को 23 नए कोरोना संक्रमितो की पहचान हुई है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 64274 पर पहुंच गए हैं। जिले में मरीजों के मिलने की दर पिछले 7 दिनों से दो फीसदी से कम है। शनिवार को संक्रमण की दर 1.26 प्रतिशत रही। अब तक 97.41 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। शनिवार को शहर के अस्पतालों में 2 मरीजों की मृत्यु हुई। इस बीच राहत की बात यह है, कि शनिवार को हुए मौतों में बिलासपुर जिले में रहने वाले एक भी मरीज नहीं है। दोनो मृतक दूसरे जिले यानी जांजगीर चांपा के रहने वाले है। जिनका शहर के अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। आकड़ो की माने तो अब तक कोरोना से बिलासपुर के 1541 मरीज दम तोड़ चुके हैं।