बिलासपुर

जिला कलेक्टर की सख्ती के बाद जागा विभाग….आदिवासी बच्चों के छात्रावास के निरीक्षण पर पहुँचे अधिकारी… नदारत अधीक्षक निलंबित

रमेश राजपूत

बिलासपुर – आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा बेलतरा में संचालित छात्रावास के संचालन में गड़बड़ी पाए जाने पर वहां पदस्थ अधीक्षक पी शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने नोडल अधिकारी की रिपोर्ट और इस आधार पर जारी शोकाज़ नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर आज निलंबन आदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत 18 मार्च को तहसीलदार एवं नोडल अधिकारी द्वारा बेलतरा स्थित प्री. मै. अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक पी शर्मा नदारद पाये गये। छात्रावास में केवल 7 छात्र उपस्थित पाये गये। छात्रों ने बताया कि अधीक्षक छात्रावास में निवास नहीं करते हैं एवं नियमित रूप से छात्रावास में उपस्थित भी नहीं रहते हैं। छात्रों द्वारा नाश्ता एवं अन्य सामग्रियां उपलब्ध नहीं कराये जाने के संबंध में भी शिकायतें की गई । छात्रावास में गंदगी का आलम था। दीवारों पर पान-गुटका खाकर थूकने के निशान भी पाया गया ।

बच्चों को मच्छरदानी उपलब्ध नहीं कराये जाने की शिकायत भी की गई। बच्चों की उपस्थिति भी न्यूनतम होने एवं अन्य शिकायतें पाई गई । पी शर्मा छात्रावास अधीक्षक ग्रेड “सी” सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत होने के फलस्वरूप 20 मार्च को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया । पी शर्मा, छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “स” द्वारा दिनांक 27 मार्च को स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया है। पी शर्मा, छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “स” द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है । निलंबन अवधि में पी शर्मा का मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, बिलासपुर में निर्धारित किया जाता है। श्री शर्मा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।

error: Content is protected !!
Letest
प्रधानपाठक के सुने मकान का टूटा ताला...नगदी 1 लाख रुपए सहित सोने चांदी के जेवरों की हुई चोरी, सीसीटी... गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के 11 वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति...... अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार... नाबालिग को शादी का झांसा देकर ले गया था भगा, मुंगेली :- अवैध प्लाटिंग कर जमीन बेचने वालों पर प्रशासन की नजर... 9 लोगों के विरूद्ध की जा रही कार्र... नगर पंचायत मल्हार से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा नेत्री उर्वशी पांडेय ने पेश की दावेदारी....भाजपा के वरि... जांजगीर चाम्पा :- सरकारी शराब दुकान के कैश कलेक्शन वैन से गार्ड को गोली मारकर लाखों रुपए की लूट....ब... 4 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे, मौके से 14000 रुपए और ताशपत्ती जब्त, लापरवाही पूर्वक कार चलाने से पुलिस ने रोका तो चालक ने आरक्षक से किया विवाद....दी जान से मारने की धमक... घरेलू विवाद में हिंसक वारदात...पत्नी ने डंडे से पीट- पीटकर पति को उतारा मौत के घाट, मस्तूरी:- तालाब में तैरती मिली युवक की संदिग्ध लाश....शरीर में गंभीर चोट के निशान, हत्या की आशंका पर...