सीपत

सीपत एनटीपीसी के ट्रेक मजदूरों को 2 माह का वेतन नही मिला…रेल रोक कर किया जा रहा प्रदर्शन

रमेश राजपूत

सीपत – एनटीपीसी सीपत के रेलवे ट्रेक मजदूरों को अक्टूबर और नवंबर का वेतन नही दिया गया है, वही इसके अलावा 4 महीनों का बोनस वितरित नही किया गया है। जिसके संबंध पूर्व में प्रबंधन और प्रशासन को सूचना देकर इस प्रदर्शन की जानकारी दी गई थी,

वही गुरुवार को गैंगमेन रेलवे ट्रेक यूनियन के नेतृत्व में रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। प्रबंधन और मजदूरों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित कर मजदूरों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग लगातार की जा रही थी,

लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नही दिया, लिहाजा गुरुवार को रेल रोककर यह प्रदर्शन किया जा रहा है, जहाँ मौके पर प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद है।

एनटीपीसी प्रबंधन दे रहा जल्द भुगतान का आश्वासन…

मामले में एनटीपीसी प्रबंधन ने जानकारी दी है कि मेसर्स एसके यादव कंपनी द्वारा ट्रेक मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया है। एजेंसी की गलती की वजह से भुगतान नहीं हुआ है। जबकि NTPC सीपत प्रबंधन ने पहल करते हए पहले भी ट्रेक मजदूरों को पेमेंट किया था। इस बार भी NTPC सीपत प्रबंधन द्वारा पिछले महीने का भुगतान एक-दो दिनों में करवा दिया जाएगा तथा दूसरा भुगतान एक सप्ताह के अंदर एनटीपीसी द्वारा सीधे ट्रैक मजदूरों को कर दिया जायेगा। वही एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा एजेंसी को भी बदलने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ट्रेक मजदूरों को समय पर भुगतान हो सके NTPC सीपत प्रबंधन ट्रेक मजदूरों को नियमित भुगतान सुनिश्चित करने के लिए हमेशा प्रयासरत है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार