
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सुने मकान से चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी लिखित रिपोर्ट आवासपारा निवासी ललीता नायक ने चकरभाठा थाने में दर्ज कराई है। जहा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उसके घर पानी घुसने की समस्या के चलते वह पूर्व में बन्नाक चौक स्थित एक किराए के मकान में रहती थी। लेकिन वह 12 अक्टूबर को पुन अपने घर की साफ़ सफाई कर वहा अपना सामान शिफ्ट कर दी थी। जहां ताला लगाकर वह अपने किराए के मकान में चले गई थी। इसी बीच वह 14 अक्टूबर को घर वापस लौटी तो देखा कि उसके घर अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। वही अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे दो जोडी सोने का लटकन ,1 नग सोने का मंगलसूत्र ,5 जोडी चांदी का पायल नगदी रकम 34000 रू एवं दिवान में रखे कांश बर्तन व बरामदा में रखे 1 सिलाई मशीन , जुमला कीमती 90000 हजार रूपए कि चोरी हुई थी। जिसे अज्ञात चोर ने रोशन दान में लगे पंखे को निकालकर घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इधर मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।