बिलासपुर

नए विद्युत उपकेंद्र को किया गया उर्जिकृत…12 गांवों के उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि एवं नवीन उपकेन्द्रो का निर्माण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में संचारण संधारण संभाग बिलासपुर के अंतर्गत पिरिया में लगभग 1.5 करोड की लागत से नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र का मंगलवार को बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता जी.आनंद राव की उपस्थिति में उर्जीकृत किया गया। इस संबंध में बिलासपुर संचा./संधा. संभाग के कार्यपालन अभियंता अमर चौधरी ने बताया कि उपकेन्द्र में 5 एमव्हीए क्षमता का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से 3 नग 11 केव्ही फीडर के माध्यम से 12 गांवों के लगभग 5 हजार उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान, एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबियों का शीघ्र ही सुधार कार्य करने के साथ ही उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से पिरिया उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री राव एव अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी.के.कश्यप ने बिलासपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता पी.के.कोमेजवार कार्यपालन अभियंता सुरेश जांगडे़, एन. त्रिपाठी सहायक अभियंता पी.के.चौबे, हितेश पडवार एवं परियोजना, एसटीएम व मेंटेनेंस टीम की सराहना की है।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि...