रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिविल लाइन पुलिस ने छापेमारी कर कुछ जुआरियों को पकड़ा है जिनसे नगद 15500 रुपए और ताशपत्ती को जब्त किया गया है, मिली जानकारी के अनुसार मंगला धुरीपारा नदी किनारे जुआ खेल रहे जुआरियों की महफ़िल में सिविल लाइन पुलिस ने छापेमारी कर 8 जुआरियों को पकड़ा है, जो रुपए पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे थे, पकड़े हुए आरोपियों में महादेव पटेल पिता डेरिहा पटेल, संतोष कुमार पिता तिरिथ राम, इकबाल अली पिता सब्बीर अली, सूरज पटेल पिता परसराम पटेल, राजकुमार पिता तिज्जू कश्यप, रघुबीर पटेल पिता बहोरन पटेल, राकेश पटेल पिता गोकूल पटेल, पवन मनवानी पिता जगदीश मनवानी के पास कुल 15,500 रूपये व 52 पत्ती तास, एक बोरा फट्टी, मोमबत्ती जप्त किया गया है। जिनके खिलाफ़ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।