
रमेश राजपूत
बिलासपुर – नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर कर आरोपी युवक ने पहले लूटी इज्जत फिर शादी का वादा कर करता रहा दैहिक शोषण…पीड़िता के परिजनों को जानकारी होते ही उन्होंने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उनकी नाबालिग पुत्री को अर्पन डेविड पिता अजय डेविड 19 वर्ष निवासी गौर कालोनी तिफरा द्वारा अपने प्रेम जाॅल मे फॅसाकर शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा,

जिसने जब शादी करने से इंकार किया तो मामले की जानकारी परिजनों को हुई जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा आरोपी अर्पन डेविड की तलाश कर बस स्टैण्ड तिफरा के पास मिलने पर पकड़कर कडाई से पूछताछ करने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम, प्र.आर. विजय शर्मा, आरक्षक केशव मार्को एवं महिला आरक्षक सोनजीरा खलखो की अहम भूमिका रही।