
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दयालबंद गुरुद्वारा के पास 11 अप्रैल की सुबह 7 बजे के करीब 3 बाइक सवार लुटेरों ने एक कोचिंग छात्रा से मोबाईल की लूट को अंजाम दिया है, जो घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मामले में प्रार्थी छात्रा ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है,

जिसमें उसने बताया कि वह रोज की तरह सुबह पैदल एलेन कोचिंग सेंटर जा रही थी, तभी दयालबंद गुरुद्वारे के पास पीछे से 3 बाइक सवार युवक आये और हाथ से मोबाइल लेकर भाग गए। मामले में छात्रा की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।