कोटा

बेटे ने करेंट देकर पिता को उतारा था मौत के घाट…फिर हत्या छुपाने अंतिम संस्कार की थी तैयारी तभी पहुँची पुलिस….हुआ ये खुलासा

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले के कोटा थाना इलाके में एक बेटे ने अपने पिता को करेंट देकर मार डाला और इस हत्या को छुपाने उनका अंतिम संस्कार करने श्मशान भी लेकर चले गए लेकिन मृतक की दूसरी पत्नी ने इसमें संदेह जताया और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ। गौरतलब है कि थाना कोटा में 24.03.2024 को प्रार्थीया राधाबाई यादव पति स्व. सूरज यादव निवासी अरपा कॉलोनी रामनगर कोटा द्वारा सूचना दी गई कि 23.03.2024 के 20.30 बजे से 24.03.2024 के सुबह 6ः00 बजे के मध्य घटनास्थल रामनगर कोटा, मृतक के मकान में प्रार्थीया राधाबाई यादव के पति सूरज यादव पिता जगत राम यादव, उम्र 54 मृत अवस्था में अपने घर में जमीन पर पड़ा हुआ था, जिसे प्रार्थीया के पुत्र सागर यादव एवं उसके परिजनों के द्वारा देखने पश्चात मृतक के शव को अंतिम संस्कार करने हेतु शमशान घाट कोटा लेकर गए थे जो मृतक की दूसरी पत्नी देवकी यादव एवं बहन सावित्री यादव के द्वारा मृतक के शव को देखने पर मृत्यु में संदेह व्यक्त करने पर प्रार्थिया राधा यादव द्वारा मृतक के मृत्यु का सही कारण जानने के लिए मर्ग इंटीमेशन चाक कराया गया। सूचना पर मर्ग पंचनामा जांच कार्यवाही में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में सूरज यादव की मृत्यु बिजली करेंट लगने व हत्यात्मक प्रकृति का होने लेख करने पर प्रथम दृष्टया अपराध का होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान संदेही सागर यादव से पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा अपने पिता की जीआई तार से करंट देकर हत्या करना स्वीकार करने पर कथन लेकर आरोपी सागर यादव पिता स्व. सूरज यादव, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जिसने बताया कि मृतक पिता उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था, इस लिए उसने हत्या की है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नूपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी रजनीश सिंह और स्टाफ की सराहना की है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि. ओंकार बंजारे, आर. भोप साहू, चंदन मानिकपुरी की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार