बिलासपुर

धर्मनगरी मल्हार की जर्जर सड़क को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जताई चिंता…..लोक निर्माण विभाग को सौपा ज्ञापन,

उदय सिंह

बिलासपुर – धर्मनगरी मल्हार की बदहाल सड़कों को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल मल्हार के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौपकर तत्काल सुधार कार्य की मांग की है। उन्होंने नगर पंचायत मल्हार की सड़क की स्थिति को अत्यंत दयनीय बताते हुए इसे जनसुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर विषय बताया है। श्री सिंह ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि मल्हार के बस स्टैंड से लेकर मॉं डिंडनेश्वरी देवी मंदिर तक की मात्र डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क

विगत कई वर्षों से जर्जर हालत में है। इस मार्ग का धार्मिक और क्षेत्रीय महत्व भी है क्योंकि यह सिर्फ मल्हार के ही नहीं, आसपास के दर्जनों गांवों के लिए भी मुख्य संपर्क मार्ग है। उन्होंने लिखा कि इस मार्ग की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि बरसात के मौसम में उस पर चलना भी मुश्किल हो गया है।

जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से स्कूली बच्चों और आम राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें बताया गया कि इस विषय पर लोक निर्माण विभाग को पूर्व में भी कई बार पत्राचार किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। अब जबकि वर्षा ऋतु शुरू हो चुकी है, समस्या और अधिक गंभीर हो गई है। श्री सिंह ने विभाग से अपील की है कि मल्हार की इस प्रमुख सड़क का शीघ्र पुनर्निर्माण कर स्थानीय निवासियों को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि मल्हार धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थल है।

जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में वहां की आधारभूत सुविधाएं विशेष रूप से सड़कें, बेहतर और सुरक्षित होनी चाहिए। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भरोसा जताया कि शासन-प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मल्हार वासियों को शीघ्र राहत प्रदान करेगा।इस मुद्दे को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी आक्रोश व्याप्त है और वे शीघ्र कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। यदि विभाग जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो आंदोलन की भी चेतावनी दी जा सकती है।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक, मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल...