![](https://satyagrahnews.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240511-WA0076.jpg)
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम जलसों निवासी एक निजी कर्मचारी के बैंक एकाउंट और क्रेडिट कार्ड से कुल 1 लाख 28 हजार 461 रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित ने थाने पहुँचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल ग्राम जलसों निवासी दिलीप कुमार बर्मन बलौदाबाजार में एक निजी फर्म में काम करता है, जिसके मोबाईल नम्बर पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर अपने आप को क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से होने का हवाला देते हुए आपको बोनस अंक दिलाने का झांसा दिया जिसके बाद ओटीपी पूछकर बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड से कुल 128461 रुपए ट्रांसफर कर लिए, इस ऑनलाइन ठगी का अहसास होते ही पीड़ित ने तत्काल थाने पहुँचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धारा 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।