बिलासपुर

फिर ओएलएक्स के माध्यम से हजारों की ठगी का मामला, कार बिक्री के नाम पर सौदा कर वसूले पैसे….कार न मिलने पर ठगी का हुआ अहसास

रमेश राजपूत

बिलासपुर– सोशल प्लेटफार्म पर चलाये जाने वाले ओएलएक्स के माध्यम फिर ठगी किये जाने का मामला सामने आया है, पुलिस विभाग से लाख समझाईश दिए जाने के बावजूद अब भी लोग ठगों के झांसे में आ अपनी मेहनत की कमाई लुटा रहे है। ताजा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा से सामने आया है, जहाँ रहने वाले काशी नाथ नंदे ने ओएलएक्स में एक कार खरीदने का विज्ञापन देखा और दिए गए सम्पर्क नंबर पर कॉल किया जिसमें वाहन मालिक के तौर पर अजय नायक से उनकी बात हुई और सीजी 22 एसी 9500 हुंडई का 4 लाख रुपए में सौदा तय हुआ लेकिन कार नागपुर में होने की बात शातिर ठग द्वारा कही गई, प्रार्थी जिसके झांसे में आ गया

और कार को ट्रांसपोर्ट करने के नाम पर पहले 31 मई को 7150 रुपए बताए गूगल पे नंबर पर ट्रांसफर कर दिया गया जिसके बाद वाहन को बिलासपुर भेजने के लिए बोला गया, इसके बाद फिर प्रार्थी से कार ट्रांसपोर्ट के माध्यम आने की बात कही गई और 26500 रुपए ट्रांसफर करने कहा गया जिसे भी प्रार्थी ने 1 जून को बैंक के माध्यम भेज दिया। इसके बाद कार सिमगा में पहुँचने की बात कही गई और फिर इंश्योरेंस के नाम पर 30500 रुपए ट्रांसफर करने कहा गया, जिसे कंटेनर चालक शुभम साहू द्वारा कॉल करना प्रार्थी ने बताया है। इसके बाद से ही उक्त फोन नंबर बंद है। प्रार्थी से दोनों ठगों ने मिलकर 33650 रुपए की ठगी की गई है, जिसका अहसाह प्रार्थी को बाद में हुआ, उसने इसके बाद सिरगिट्टी थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!
Letest
रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ