रायगढ़

होटल में जमी थी जुआरियों की महफ़िल… पुलिस ने रेड कर 7 रसूखदार जुआरियों को पकड़ा, मौके से 87 हजार नगद और ताशपत्ती जप्त

रमेश राजपूत

रायगढ़ – पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर जिले में लगातार जुआ, सट्टा, अवैध कारोबार पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में आज रात करीब 7:30 बजे कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ढिमरापुर रोड स्थित एकार्ड होटल में कुछ जुआरी ताश से जुआ खेलने इकट्ठा हुए हैं । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपनी टीम के साथ होटल में छापेमारी किया गया जहां जुआ खेलते 07 जुआरी- मनोज अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 44 साल निवासी टेंडा नवापारा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़, प्रताप अग्रवाल पिता गणेश राम अग्रवाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्रमांक 7 सक्ती थाना व जिला सक्ती, अंकित अग्रवाल पिता अशोक कुमार अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी जैन मेडिकल खरसिया वार्ड क्रमांक 14 चौकी खरसिया , संदीप अग्रवाल पिता रामनिवास अग्रवाल उम्र 38 साल 38 साल निवासी अग्रसेन मार्ग खरसिया वार्ड क्रमांक 15 चौकी खरसिया, आकाश पंसारी पिता कैलाश चंद्र पंसारी उम्र 30 साल निवासी जिंदल प्लाजा के पीछे वार्ड क्रमांक 15 थाना व जिला सक्ती, कैलाश अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 50 साल निवासी टेंडा नवापारा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़, सावन कुमार अग्रवाल पिता प्रहलाद राय उम्र 41 साल वार्ड क्रमांक 13 थाना व जिला सक्ती को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा जिनके फड और पास से कुल ₹87,070 नगद और जुआ सामग्री 52 पत्ती ताश की जप्ती की गई है । जुआरियों पर थाना कोतवाली में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, आरक्षक संदीप मिश्रा, उत्तम सारथी शामिल थे ।

error: Content is protected !!
Letest
सीसीटीवी कैमरे से होगी धान खरीदी केन्द्रों की निगरानी...खाद्य सचिव ने की धान खरीदी की तैयारियों की स... बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतराज्यीय अफीम तस्कर...ट्रक से 2 किलोग्राम अफीम जब्त, मामले में जांच जा... हाईप्रोफाइल जुआ:- एसीसीयू और तारबाहर पुलिस ने मारी रेड, मौके से 17 जुआरियों से 3 लाख 45 हजार रुपए बर... आईजी डॉ संजीव शुक्ला ने ली बिलासपुर जिले की समीक्षा बैठक.... पुलिस अधिकारियों को दिए क्राईम कंट्रोल ... डिप्टी सीएम अरुण साव ने ली पार्टी की सक्रिय सदस्यता, भाजपा कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला...सदस्यता और बूथ गठन पर चर्चा, लक्ष्य पूरा कर कार्यक्रताओं ने... पचपेड़ी: घर के बाहर खेल रही बच्ची से छेड़खानी का मामला..परिजनों की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार साथ में पी शराब फिर विवाद होने पर कांग्रेस पार्षद ने दोस्त को उतारा मौत के घाट...लोहे की रॉड से सिर ... थानों में कमजोर परफॉर्मेंस... हटाएं गए 2 थानेदार, मस्तूरी में सईद अख्तर तो कोटा में रोशन आहूजा तैनात... गैंग बनाकर जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार... वारदात को अंजाम देकर भाग गया था दिल्ली,