बिलासपुर

कार का शीशा टूटने पर आया इतना गुस्सा कि पीट-पीटकर जान लेने के बाद पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

डेस्क

मामूली विवाद ने एक युवक का अपहरण कर दर्जनभर युवकों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए दूसरे थानाक्षेत्र में ले जाकर उसकी लाश पर पेट्रोल छिड़ककर आग भी लगा दी। हैरानी इस बात की है कि ऐसा जघन्य अपराध करने वाले कोई पेशेवर अपराधी नहीं बल्कि युवा है। यहां तक कि इनमें दो तो नाबालिक युवक और युवती भी शामिल है। जरहाभाटा और ओम नगर में रहने वाले करीब दर्जनभर युवक एक युवती के साथ सीपत क्षेत्र के जंगल से रात को पार्टी मना कर लौट रहे थे। आरोप है कि जब वे मटियारी के पास पहुंचे थे तो किसी ने उनकी स्कॉर्पियो कार पर एक पत्थर मारा, जिससे उनकी कार का शीशा टूट गया ।

कार में मौजूद आरोपियों को मटियारी में रहने वाले अतुल शिकारी और जय किशन पर संदेह हुआ । जिस कारण दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ। कहते हैं इसके बाद यह लोग लौट गए और फिर दोबारा लड़की के साथ जय किशन और अतुल के घर पहुंच गए और घर में घुसकर मारपीट करने लगे। इस दौरान अतुल किसी तरह भागने में कामयाब हुआ तो वही मारपीट करने वाले दर्जनभर युवक अपने साथ जयकुमार को लेकर कहीं चले गए। परिजनों ने इसकी शिकायत की तो पुलिस भी युवक को तलाशने लगी लेकिन इसी दौरान कोटा क्षेत्र में एक अधजली लाश मिलने की खबर आई। जांच में वह लाश अपहृत जय कुमार शिकारी की ही निकली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर घटना के कुछ घंटों बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया ।इस मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें पवन कारोबारी, अजय रात्रे, अमन रात्रे, अभिषेक रात्रे, आनेश लश्कर, एक नाबालिग युवक और एक नाबालिग युवती भी शामिल है। वहीं मामले के चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि पुलिस को भी लग रहा था कि घटना के पीछे कोई बहुत बड़ी वजह होगी लेकिन पता चला कि मामूली कार का शीशा टूटने के विवाद में ही इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया है। जबकि आरोपी पुख्ता तौर पर यह भी नहीं जानते थे कि उनकी कार पर पत्थर मारने वाले अतुल शिकारी और जयकुमार ही है । बावजूद इसके उन्होंने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। उनके बीच मौजूद युवती ने भी उन्हें रोकने की जगह उन्हें प्रोत्साहित ही किया है। इस मामले में अतुल शिकारी भाग्यशाली रहा। अगर वह उस वक्त नहीं भागता तो मुमकिन है यह जालिम उसकी भी हत्या कर देते। बिलासपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में अंधे कत्ल को सुलझा कर जहां सूझबूझ का परिचय दिया वही मटियारी में शांति व्यवस्था भी बहाल की है क्योंकि घटना के बाद से पूरे मटियारी में तनाव की स्थिति थी और भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा था।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार