
ज़िया खान

बिलासपुर – मुहर्रम महीने का दसवां दिन सबसे खास माना जाता है। मुहर्रम महीने की दस तारीख को कर्बला की जंग में पैगंबर हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। हजरत इमाम हुसैन ने इस्लाम की रक्षा के लिए खुद को कुर्बान कर दिया था। इस जंग में उनके 72 साथी भी शहीद हुए थे। इसलिए मोहर्रम की 10 वीं तारीख को हजरत सैय्यद शहीद इमाम हुसैन की याद में मुंगेली नाका चौक में गुलशने रज़ा यंग मुस्लिम कमेटी की जानिब से सर्व धर्म के लोगो के लिए शरबत और लंगर का इंतेजाम किया गया इस मौके में राजू खान,रेहान रज़ा,बशीर भाई, नाजिम खान,फारुख खान, अब्दुलरशीद,नफीस, ईमरान, लतीफ़, वाहिद साबरी,मो.इस्लाम,सुखदेव दास, संजय टंडन, सोनू दुबे, राहुल दास, विजय यादव, दिलीप कौशिक, गोलू दास, रोहित राजपूत उपस्थित थे।