
इन अधिकारियों कर्मचारियों के नंबर पर पेयजल व्यवस्था हेतु संपर्क किया जा सकता है

सत्याग्रह डेस्क
भीषण गर्मी के कारण जिले के कई इलाकों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस समस्या से निबटने के लिए जिला स्तर पर तथा विकासखंडों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जिला स्तर पर जे.पी. शुक्ला उप संचालक पंचायत बिलासपुर मोबाइल नंबर 94063-08824 व 98271-02879 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह विकासखण्ड बिल्हा के नोडल अधिकारी जे.एस. क्षत्री पंचायत इंस्पेक्टर मोबाइल नंबर 98266-43938, पेंड्रा के नोडल अधिकारी कृपाल सिंह पैकरा करा रोपण अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा मोबाईल नंबर 97553-70692 व

88398-68259, गौरेला के नोडल अधिकारी राजेश बरूआ पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक गौरेला मोबाइल नंबर 78691-40438, कोटा के नोडल अधिकारी दुरेंद्र सिंह मैत्री सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत कोटा मोबाइल नंबर 88170-26823, मरवाही के नोडल अधिकारी अनीष मसीह विकासखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना जनपद पंचायत मरवाही मोबाइल नंबर 91313-58401, मस्तूरी के नोडल अधिकारी प्रकाश एक्का सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी मोबाइल नंबर 99810-42987 तथा विकासखंड तखतपुर के नोडल अधिकारी आर. पी. शुक्ला सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर मोबाइल नंबर 98930-32982 नियुक्त किये गये हैं।