
उदय सिंह

रायपुर – छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता सतीश साव की नई गीत आदत आज 24 अक्टूबर को 7 बजे मयारू फिल्म के बैनर तले यूट्यूब पर प्रसारित की गई है वही छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता सतीश साव ने बताया कि इस आदत गीत में दर्शकों को बहुत ही प्यारा वीडियोग्राफी देखने को मिलेगा

इस गाने को बेहतरीन शूटिंग के साथ फिल्माया गया है इसमें बेबी आयु साहू द्वारा भी बचपन का किरदार को फिल्माया गया है इस आदत गीत में सतीश साव के साथ इशिका यादव भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगी,

गीत का डायरेक्शन बाबा बघेल, गायक आकाश शर्मा व सृष्टि गोस्वामी, म्यूजिक एम डी सीरज मयारू फिल्म सीजी प्रोड्यूसर गणेश राम साहू एवं पूरी टीम ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से पूरे गीत को एक अलग अंदाज में बनाने का प्रयास किया है

वही आदत गीत का टीजर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।